यूपी में शहर से लेकर गांव तक आवारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है। आए दिन राह चलते लोगों पर आवारा पशुओं के हमले की खबरें आती रहती हैं। यूपी के सीतापुर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां घर के बाहर निकले एक व्यक्ति पर सांड़ ने हमला बोल दिया। सांड़ ने युवक को उठा-उठाकर पटकना शुरू कर दिया, जिससे उसका पेट फट गया और मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना गुरुवार देर रात खैराबाद के लालता नगर की है। यहां के रहने वाले लालजी प्रसाद (75) पुत्र ठाकुर प्रसाद गांव के कोटेदार थे। उनके पुत्र व नालंदा इंटर कॉलेज हटौरा खैराबाद के प्रधानाचार्य संतराम ने बताया कि गुरुवार की रात वह सो रहे थे। दो बजे के करीब की वह किसी की आवाज की आहट पर उठे और घर के बाहर निकल गए। इसी दौरान एक सांड़ ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। जब तक कोटेदार संभल पाते सांड़ ने उठा-उठाकर पटकना शुरू कर दिया। रात का समय होने के कारण कोई बचाने वाला नहीं था। उनके चिल्लाने पर ही लोग घर के बाहर की ओर निकले लेकिन जब तक बचाने की कोशिश करते उनकी सांस उखड़ चुकी थी। उनके शरीर से लग रहा था कि कई बार पटका। उनका पेट फटा हुआ था। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सांड़ को खदेड़कर गांव के बाहर कर दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।