रामपुर. केन्द्र सरकार की नई योजना बुजुर्गो के लिए बेहद कारगार साबित हो रहा है. 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अब आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. इस योजना से रामपुर जिले में 90 हजार से अधिक बुजुर्ग लाभान्वित होंगे. बुजुर्गो को अब इलाज के लिए पैसे की चिंता नहीं सताएगी.
बुजुर्ग महिलाओं की संख्या है सबसे अधिक
जिले में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है. अप्रैल 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों के अनुसार 70-79 साल की आयु वर्ग में 34, 831 महिलाएं हैं जबकि पुरुषों की संख्या 33,563 है. यह दर्शाता है कि योजना से महिलाओं को अधिक लाभ मिलने की संभावना है. सीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने लोकल 18 को बताया कि अब तक जिले में करीब 6 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जा चुका है. जिनमें से 66 हजार लोग पहले से ही इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा चुके हैं. वहीं योजना को बुजुर्गों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
लाभाथिर्यों के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान
आंकड़ों के अनुसार रामपुर जिले में 70-79 साल के 68,394, 80-89 साल के 17,893, 90-99 साल के 3,819 और 100-109 साल के 67 बुजुर्ग हैं. इसके अलावा एक बुजुर्ग की उम्र 110-120 साल के बीच है. आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्गों को मिलने वाला यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवर उन्हें ना केवल आर्थिक रूप से राहत देगा बल्कि उन्हें अपनी बीमारी के इलाज के लिए चिंता मुक्त भी करेगा. आने वाले दिनों में विभागीय स्तर पर इस योजना के लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाने की संभावना है.
Tags: Ayushman Bharat scheme, Health benefit, Local18, Rampur news, UP news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 15:59 IST