अमेठी के एक युवक ने कानपुर की महिला को कोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने प्रतापगढ़ बुलाया। यहां चिलबिला में नाश्ता कराने के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद स्टेशन के पास होटल में ले जाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। बाद में उसे होटल के कमरे में छोड़कर चले गया। इसके अगले दिन युवक ने महिला को फोन कर धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
महिला कानपुर के चेकरी रामादेवी इलाके की रहने वाली है। उसके पति की मौत हो चुकी है। महिला का कहना है कि अमेठी पीपरपुर खरगापुर के बृजलाल बौद्ध ने 30 अगस्त को उसे चार अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर प्रतापगढ़ कोर्ट में नौकरी दिलाने का वायदा किया। उसे एक सितंबर को अमेठी के दुर्गापुर चौराहे पर बुलाया। वह आई तो बृजलाल मिला और उसे एक कार में ले गया। उसमें पहले से दो लोग बैठे थे। चिलबिला में उसे नाश्ता कराया। वहां कुछ पिलाने के कारण वह बेहोश होने लगी। इसके बाद उसे रेलवे स्टेशन के पास होटल में ले गए। वहां उससे छेड़खानी की और उसे निर्वस्त्र कर दिया। बाद में उसे कमरे में छोड़कर चले गए। वह किसी प्रकार घर पहुंची तो दूसरे दिन उसे फोन किया। उसके एक साथी ने दूसरे से पूछा वीडियो ठीक बना है कि नहीं। उसे धमकी दी कि किसी से शिकायत करने पर वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। 6 सितंबर को उसने कोतवाली में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी से शिकायत के बाद पीड़िता ने बृजलाल, गौरव और प्रदीप राव के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पीएमएसएसवाई के तहत संचालित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के मेंटेनेंस का जिम्मा अब राज्य सरकार पर आ गया है। इसको लेकर शनिवार को शासन स्तर पर बैठक हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामकुमार जायसवाल भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अब भविष्य के सभी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जाएंगे। ब्लॉक का मेंटेनेंस भी राज्य सरकार ही कराएगी। केंद्र सरकार ने इसे पूरी तरह राज्य सरकार को सौंप दिया है।