सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण पुलिस भर्ती बोर्ड ने करना शुरू कर दिया है। 11 सितम्बर से अब तक कई तरह की आपत्तियां सामने आ चुकी है। कट ऑफ इसी महीने आ जाएंगे।
UP Police exam: सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण पुलिस भर्ती बोर्ड ने करना शुरू कर दिया है। 11 सितम्बर से अब तक कई तरह की आपत्तियां सामने आ चुकी है। इनमें कई आपत्तियां उत्तर कुंजी को लेकर आई तो कुछ अभ्यर्थियों ने लिखा कि गणित का पेपर बहुत ज्यादा कठिन था। भर्ती बोर्ड के अफसरों का कहना है कि आपत्तियां 19 सितम्बर की रात 12 बजे तक ली जाएगी। सारी आपत्तियों पर निर्णय लेने के बाद सितम्बर के अंत तक इस परीक्षा की कट ऑफ सूची जारी कर दी जायेगी।
सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई थी जो पांच दिन तक चली थी। 11 सितम्बर से अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई थी। इसमें अलग अलग समय पर अभ्यर्थियों को आपत्तियां देनी थी। अब 30 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 18 सितम्बर और 31 अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 15 सितम्बर से 19 सितम्बर की रात 12 बजे आपत्ति पुलिस की वेवसाइट पर दाखिल कर सकेंगे। भर्ती बोर्ड के अधिकारी के मुताबिक अभ्यर्थी कई तरह की आपत्तियां दाखिल कर रहे हैं। इनमें कई संज्ञान लेने लायक नहीं है। उत्तर कुंजी से जुड़ी आपत्तियों को देखा जा रहा है। किसी ने भी अभी तक पर्चा लीक जैसे आरोप इस परीक्षा को लेकर नहीं लगाये हैं।
सहायक सांख्यिकीय अधिकारी भर्ती में 13 अभ्यर्थियों को अपना पक्ष रखने का मौका
लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक सांख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक शोध अधिकारी के 896 पदों पर भर्ती में 13 अभ्यर्थियों को शर्तों के साथ शामिल किया था। अब इन अभ्यर्थियों को 24 सितंबर को सुनवाई का मौका दिया गया है। आयोग कार्यालय में प्रात: 10 बजे पहुंच कर ये अपने पक्ष में पूरा ब्यौरा प्रस्तुत कर सकते हैं। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से कहा गया है कि ये उनके लिए अंतिम मौका है। इसके बाद किसी तरह का मौका नहीं दिया जाएगा।