रियलमी P2 Pro 5G को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, और आज इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल शाम 6 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस सेल बैनर के साथ लिखा है कि बिग बिलियन डेज़ से पहले ही ये फोन BBD ऑफर वाले दाम पर मिल जाएगा. इस फोन को मात्र 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI कार्ड या Axis बैंक से शॉपिंग करते हैं तो 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. इस फोन को फास्टेस्ट कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन कहा जाता है.
कंपनी ने इस फोन की कीमत 8GB+128GB ऑप्शन के 21,999 रुपये रखी है, इसके 12GB+256GB की कीमत 24,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी है. लेकिन जैसा कि बताया गया सेल में इस फोन को कम दाम पर खरीदा जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो Realme P2 Pro 5G में 6.7-इंच का फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, और ये 1,080 x 2,412 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है और इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया जाता है. ये 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है.
ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है.
ये डिवाइस LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का इस्तेमाल करते हुए 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB के कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है.
पावर के लिए इस डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक पावरफुल 5,200mAh की बैटरी दी जाती है. इसमें बेहतर सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 10:32 IST