रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले संत एबीआर पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार की शाम हिंदी दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी के समृद्धि एवं संवर्धन पर व्यापक चर्चा सहित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रामाश्रय राय ने कहा कि हिंदी को आम बोलचाल की भाषा ही नहीं बल्कि व्यावसायिक भाषा बनाकर ही हिंदी को समृद्ध किया जा सकता है।
सभी वक्ताओं ने हिंदी के गौरवशाली इतिहास और भविष्य में हिंदी की स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की।संत एबीआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मुकेश सिंह, जलज मालवीय, कृष्णमुरारी शुक्ला, कमल किशोर गुप्ता, महेंद्र प्रसाद गांधी, डॉ आशा शुक्ला ने अपने वक्तव्य में हिंदी पर व्यापक चर्चा की।सभी वक्ताओं ने यही राय रखी कि हमारी भाषा समृद्ध, सरल, सुगम्य और सुबोध है।हमें अपनी भाषा पर गर्व करना चाहिए।मंच पर उपस्थित कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया।संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार लल्लन गुप्ता ने अपनी भाषा शैली और शेरो शायरी से कार्यक्रम को एक अलग ही लय दी।कवि सुमित्रानंदन मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार व कवि नईम गाज़ीपुरी, भोजपुरी के प्रसिद्ध कवि रामायण राय मितवा ने अपनी रचनाओं को सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कवयित्री सपना पांडेय ने अपनी रचना से लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम के अंत में भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर अवधेश शुक्ला, शिवनरेश, जूही खान, सुभाष राय, नरेश अग्रवाल, तालिब अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।