फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो एएफसी चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। वायरल इंफेक्शन होने के कारण अल-शॉर्टा के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच के लिए अल-नासर टीम के साथ वह इराक नहीं गए। रोनाल्डो की कप्तानी वाले सऊदी अरब क्लब अल-नासर ने इस बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है और बताया है कि उनकी टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को वायरल इंफेक्शन की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अल-नासर की ओर से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर बताया, “पुर्तगाल के फॉरवर्ड की तबीयत ठीक नहीं थी और वह वायरल से संक्रमित पाए गए थे।” टीम की ओर से आए इस आधिकारिक बयान में आगे कहा गया है कि टीम के चिकित्सक ने पुष्टि की है कि रोनाल्डो को फिलहाल आराम करने की जरूरत है। नेशंस लीग में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने हाल ही में क्रोएशिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ गोल कर अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या रिकॉर्ड 132 तक पहुंचाई। वे फिलहाल फुटबॉल ऐक्शन से दूर रहे हैं।
रोनाल्डो ने पांच यूईएफए चैंपियंस लीग जीती हैं, लेकिन अल-नासर क्लब के लिए अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। एलीट टूर्नामेंट में रोनाल्डो का पदार्पण अब 20 सितंबर को रियाद में कतर के क्लब अल-रायन के खिलाफ हो सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती, क्योंकि वायरल इंफेक्शन पर डॉक्टर्स की क्या रिपोर्ट होगी, उसके बाद ही तय होगा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो खेल पाएंगे या नहीं। फुटबॉल से इतर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। वे दुनिया के एकमात्र शख्स हैं, जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या एक बिलियन पार कर चुकी है। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना डेब्यू किया था।