बारिश के बीच यूपी में कई नदियां उफान पर आ गई। कई जिलों में नदियों का पानी गांव और घरों में घुस गया है। बारिश से जुड़ी घटनाओं और डूबने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मेरठ में एक इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत भी शामिल है।
बारिश के बीच यूपी में कई नदियां उफान पर हैं। गंगा, शारदा और घाघरा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। प्रदेशभर में बारिश से जुड़ी घटनाओं और डूबने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें मेरठ में एक इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत भी शामिल है। मौसम विभाग की मानें तों पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ ही आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
शनिवार को भारी बारिश के बाद मेरठ के लोहियानगर की जाकिर कॉलोनी में बारिश के कारण शनिवार को जमींदोज हुए मकान में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। बीती रात दो बजे तक छह शव मिले थे, रविवार सुबह को चार और शव मलबे से निकाले गए। इसके अलावा, दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार हुए लोग एक ही परिवार के हैं।कुल 16 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर को सभी शव जाकिर कॉलोनी लाए गए। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सभी 10 लोगों के जनाजे उठाए गए और सुपुर्द ए खाक किया गया।
गोंडा में डूबने से दो की मौत
वहीं गोंडा में रविवार को डूबने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गुलाम नबी (18) और उसका दोस्त छोटू गुलहरिया गांव में मछली पकड़ने गए थे और फिसलकर गहरे पानी में चले गए। उन्होंने बताया कि छोटू को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि नबी डूब गया। उन्होंने बताया कि उमरी बेगमगंज के लोनियनपुरवा गांव में एक अलग घटना में घाघरा नदी की तेज धारा में तीन महिलाएं बह गईं। आरती (30) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाओं को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
शाहजहांपुर में दो बच्चों की मौत
शाहजहांपुर में नदी से बकरी को बचाने की कोशिश में दो बच्चे डूब गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश एस ने बताया कि यह घटना कलान क्षेत्र के तिलुआ गांव में उस समय हुई, जब कुछ बच्चे शनिवार शाम नदी के पास अपनी बकरियां चराने गए थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण चार बच्चों को नदी से सुरक्षित बचा पाए, जबकि वंदना (12) और सिलेश (10) की डूबने से मौत हो गई।
खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं नदियां
राहत आयुक्त की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी कछला ब्रिज (बदायूं) में, यमुना औरैया, कालपी, जालौन, हमीरपुर में; शारदा नदी पलियाकलां और शारदा नगर (लखीमपुर खीरी) में, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज (बाराबंकी) और अयोध्या में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय ने रविवार को कहा, “पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.2 मिमी बारिश हुई। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाकों और कॉलोनियों में पानी घुस गया।