यूपी के प्रयागराज के कीडगंज में त्रिवेणी रोड स्थित तीन मंजिला मकान के भूतल पर स्थित कपड़े की दुकान में रविवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी कपड़ों तक पहुंची और फिर आग पूरी दुकान में फैल गई। धुएं का गुबार उठने लगा तो लोगों को आग का पता चला। पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वाले लोग बारजे के रास्ते पड़ोसी के घर कूदकर बाहर निकले। फायर ब्रिगेड ने दो दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब दुकान में रखे कपड़े जल चुके थे। गनीमत रही कि आग से जान की कोई हानि नहीं हुई।
कीडगंज के नेतानगर में त्रिवेणी रोड पर बिजली विभाग से रिटायर आरपी शुक्ला का तीन मंजिला मकान है। मकान के भूतल पर मार्केटनुमा तीन दुकानें हैं। सबसे आगे कंप्यूटर सेंटर, उसके बाद एक डॉक्टर की क्लीनिक है और सबसे पीछे तीसरी दुकान ओम कलेक्शन के नाम से शुभम अग्रहरि की है। दूसरे और तीसरे तल पर मकान मालिक और किराएदार रहते हैं। रविवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे अचानक कपड़े की दुकान से भीषण धुआं उठने लगा। जिससे अफरातफरी मच गई। अगल-बगल के घरों से भी लोग बाहर निकले। धुआं इतना अधिक उठा रहा था कि मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर मौजूद लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे। किसी तरह बारजे के रास्ते पड़ोसी की छत पर कूदकर ऊपर मौजूद चार लोग बाहर निकले।
आसपास के लोग पानी और बालू फेंककर आग बुझाने में जुट गए। इसकी वजह से आग फैल नहीं सकी। सूचना पर एफएसओ के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सीएफओ डॉ.आरके पांडेय ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। आग दुकान से बाहर नहीं फैल पाई।
आग बुझने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
आग की वजह से बगल के घरों के लोग भी दहशत में आ गए थे। परेशान थे कि कहीं आग फैलकर उनके घरों तक न पहुंच जाए। चूंकि कपड़े की दुकान में आग लगी होने की वजह से काफी तेज धुआं और आग की लपटें उठ रही थीं, इसकी वजह से लोग दहशत में रहे। हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
दुकान बंद कर घर गए थे शुभम
कीडगंज निवासी शुभम ने बताया कि वह दोपहर में दुकान बंद कर घर गए थे। दस मिनट बाद वह वापस आने वाले थे लेकिन उसके पहले उन्हें लोगों ने बताया कि दुकान में आग लग गई है। वह भागकर पहुंचे तो दुकान से भीषण धुआं उठ रहा था। शुभम के मुताबिक में रखा लाखों के कपड़े जल गए।
महापौर भी पहुंचे
तीन मंजिला भवन में आग लगने की सूचना पर इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान खबर पाकर महापौर गणेश केसरवानी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात कर तत्काल फायर ब्रिगेड भेजने की बात कहीं लेकिन तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई।