यूपी के रामपुर में शनिवार को हादसा हो गया। पट्टीकलां स्थित कोसी नदी में गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार किशोर डूब गए। स्थानीय तैराकों ने एक किशोर को बचा लिया। जबकि तीन युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर डीएम और एसपी समेत कई अफसरों मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। देर रात तक गोताखोर तीनों किशोरों की तलाश में जुटे हुए थे।
शनिवार की शाम उत्तराखंड काशीपुर के कचनाल गाजी, गढ्ढा कालोनी, वार्ड संख्या-40 निवासी लोग क्षेत्र के गांव पट्टीकलां स्थित कोसी नदी में गणपति प्रतिमा को विसर्जित करने आए थे। इस दौरान 21 वर्षीय नागेश, 17 वर्षीय दक्ष, 16 वर्षीय विकास और 17 वर्षीय हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए। गहरे में जाने और तेज बहाव के कारण किशोर बहते चले गए। यह देख प्रतिमा विसर्जित करने आए अन्य श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। उनको शोर मचाने पर कुछ स्थानीय तैराकों ने बमुश्किल हिमांशु को बचा लिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण तीन किशोरों को बचाने में कामयाब नहीं हो सके।
सूचना मिलते ही सीओ अतुल कुमार पांडे, कोतवाल संदीप त्यागी, चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ कोसी नदी घाट पर पहुंच गए। वहीं, घटना की जानकारी पर एसडीएम अमन देयोल, तहसीलदार आकाश संत, नायब तहसीलदार लोकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सीओ अतुल कुमार पांडे ने बताया कि कोसी नदी में डूबे किशोरों को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई गई है। जल्दी ही किशोरों को खोज निकाला जाएगा। मामले की सूचना पर देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे डीएम जोगिंदर सिंह और एसपी विद्यासागर मिश्रा ने मौका-मुआयना किया है। उधर, किशोरों के परिजन भी रोते-बिलखते कोसी नदी किनारे पहुंच गए। जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल संभाला।