समाजवादी पार्टी के भदोही सदर विधायक जाहिद बेग की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। श्रम विभाग के बाद अब एएचटी के एसआई हरिदत्त पांडेय की तहरीर पर कोतवाली में शनिवार को केस दर्ज किया गया है। तहरीर में कहा कि शहर के मलिकाना स्थित सपा विधायक के आवास पर 8 सितंबर की रात नाबालिक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी थी। डीएम की ओर से गठित टीमों द्वारा जांच में यह बात सामने आई थी कि किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग ने किया है। शहर कोतवाल ने बताया कि तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच कर रही है।
इससे पहले न्यायालय बाल कल्याण समिति पीठ के आदेश के बाद सपा विधायक और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दरअसल दंपति पर किशोरी से काम कराने पर बंधुआ मजदूरी का आरोप लगा है। नोटिस जारी करते हुए एमएलए से इस पर भी जबाव मांगा गया है। यह मुकदमा भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने दर्ज कराया है।
किशोरी ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
बता दें कि सपा विधायक जाहिद बेग के यहां काम करने वाली 17 साल की किशोरी ने 8 सितंबर की रात 17 वर्षीय किशोरी ने रविवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी थी। अगले दिन यानी 9 सितंबर की सुबह जानकारी होने पर विधायक ने पुलिस और उसके परिजनों को खूद सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगाना आया था। मृत किशोरी के शव केपास से बरामद मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उसी के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा था। हालांकि इससे लगातार इनकार किया जा रहा है। मोबाइल मौत का सच सामने लाने का काम करेगा। नौकरानी की आत्महत्या के बाद दूसरे दिन विधायक आवास से दूसरी 17 वर्षीय नौकरानी को टीम ने बरामद किया था।