रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य चाँद प्रकाश जैन ने नगर में आए दिन लग रहे जाम को देखते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।पत्र में उन्होंने लिखा है कि सोनभद्र जनपद का दक्षिणांचल ऊर्जा राजधानी के रूप से जाना जाता है, यहां तमाम विद्युत परियोजनाओं का संचालन हो रहा है।भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनटीपीसी की परियोजनाएं, उत्तर प्रदेश सरकार के पावर प्लांट, कोल इंडिया की एनसीएल की तमाम परियोजनाएं, हिंडालको इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हाईटेक कार्बन समेत बहुत से औद्योगिक संस्थान जनपद के इसी इलाके में स्थित हैं।ऐसे में यहां पर बड़ी संख्या में कोयला, एल्युमिनियम, राख, बाक्साईड और अन्य सामानों का परिवहन होता है।इन सबके लिए मात्र एक ही मार्ग है।परियोजनाओं में होने वाली समस्याओं को लेकर विदेश से भी लोगों का आगमन, मरीज और यात्री भी वाराणसी शक्तिनगर मार्ग से होकर जाते हैं।मात्र एक लाइफ लाइन होने की वजह से परिवहन और आवागमन का एक ही मार्ग/रास्ता है।इस पर यह मार्ग सिंगल रूट होने के कारण किसी भी एक वाहन के खराब होकर खड़े होने के बाद जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।ऐसे में पुलिस और अन्य प्रशासनिक अमला जाम खुलवाने में ही लग जा रहा है।हालत यह है कि दो से तीन दिन तक भी जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है।जाम की वजह से विद्यालयों को बंद कर दिया जा रहा है, और दैनिक मजदूरी करने वाले लोग भी वापस अपने घरों को जा रहे हैं।औद्योगिक संस्थानों के आसपास के गांव के लोग यहां मजदूरी और अन्य चीजों पर आश्रित है।जाम की वजह से लोगों के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ रहा है।ऐसे में रेणुकूट बाजार से हटकर बाईपास रास्ता बनाया जाए जिससे अनपरा और शक्तिनगर समेत छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जाने वाले लोग आगे का रास्ता तय कर सकें और स्थानीय लोगों को भी राहत मिले।बाईपास बन जाने से समस्या का समाधान हो जाएगा।यदि बाईपास बनने का प्रस्ताव पूर्व से है तो तत्काल काम शुरू किया जाना भी जरूरी है।ऐसे में इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल विचार किया जाना आवश्यक है।