मौसम ने अब धीरे-धीरे ठंड की तरफ करवट लेना शुरू कर दिया है. खासतौर पर सुबह और रात के समय गर्मी का एहसास नहीं होता है. ऐसे में लोगों ने अपने एसी और कूलर को भी बंद कर दिया है क्योंकि अब पंखे की हवा में भी काम चल जा रहा है. लेकिन जो लोग कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें खासतौर पर एक चीज़ का खास ख्याल रखना होगा. वह ये है कि अगर आप कूलर हर रोज नहीं चला रहा हैं तो इसे खोल कर इसकी टंकी को एक बार जरूर चेक कर लें.
ज्यादातर लोगों के कूलर छत पर या खिड़की पर लगे होते हैं. आजकल बारिश का मौसम है और हर दिन थोड़ी बहुत बारिश हो ही रही है. ऐसे में हमारा ध्यान नहीं जाता है कि छत या खिड़की पर रखे कूलर में भी पानी जा सकता है.
अगर पानी भरा रहा और उसे नहीं निकाला गया है तो बरसात में इससे डेंगू का खतरा भी रहता है. भरे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पैदा हो जाते हैं जो कि पूरे घरवालों के लिए खतरा बन सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि बरसात के दिनों में कूलर की जांच समय-समय पर करते रहें.
इसपर भी दें ध्यान
इसके अलावा एक और चीज़ जो करना चाहिए वह ये है कि अगर आप आपको लग रहा है कि कूलर को पैक करने का समय आ गया है और इसे अब नहीं चलाया जाएगा तो कूलर पैक करते समय इसमें लगी सारे बोल्ट और पेंच में ऑयलिंग यानी कि तेल डाल दें.
ताकि इसमें जंग न लगने पाए और अगली बार जब आप फिर से कूलर फिट करने की तैयारी करें तो ये आराम से खुल जाए. कूलर में लगे पेंच या बोल्ट में तेल डाल देने से इसकी लाइफ भी बढ़ जाती है. इसलिए इसमें मशीन के लिए आने वाला तेल डाल दें.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:23 IST