सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय
सोनभद्र, संवाददाता। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी, जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान सिकल सेल एवं थैलिसिमिया के कुल 40 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेजा गया।
कार्यक्रम में डा. विनीता गुप्ता, एचओडी एवं डा. प्रियंका अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर, पीडियाट्रिक हिमैटोलॉजी आंकोलॉजी, आईएमएस, बीएचयू द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को सिकल सेल एनीमिया के बारे में जागरूक किया। सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 269289 सिकल सेल की प्रारंभिक जांच की गई है जिसमें 288 पॉजिटीव (सस्पेक्टेड केस) पाये गये है। एचओडी डा.विनीता गुप्ता ने सिकल सेल और थैलिसिमिया बीमारी के बारे में लोगों बताते हुए जागरूक किया गया। सीएमओ ने बताया गया कि जनपद के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर सिकल सेल का नि:शुल्क जांच किया जाता है। समय-समय पर कैंप के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं ब्लड सैंपल कलेक्सन किया जायेगा। जिससे की इस बीमारी के प्रति सभी को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर जिला अस्पताल के डा. एसएस पांडेय, डा. प्रशान्त शुक्ला, डा. मनोज, डा. अशोक कुमार, ब्लड बैंक, डा. राहुल सिंह फिजिशियन, असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिकल कालेज, डा. कुमार वरूनानिधी, पैथोलॉजिस्ट, प्रभारी ब्लड बैंक, दुद्धी, राहुल कुमार कन्नौजिया, फाइनेंस कम लॉजिस्टिक कंसल्टेंट आदि मौजूद रहे।