Neeraj Chopra Diamond League Final Live Streaming- ब्रसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 में भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले शुक्रवार से बेल्जियम में खेलेंगे। यह पहली बार है जब दो भारतीय एथलीट डायमंड लीग फाइनल का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग फाइनल जीता था और 2023 में दूसरे स्थान पर रहे थे। डायमंड लीग 2024 फाइनल के जैवलिन इवेंट में 26 वर्षीय नीरज चोपड़ा के साथ एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर, जैकब वडलेज, जेनकी रोड्रिक डीन, आर्टट फेलनर, टिमोथी हरमन और एंड्रियन मार्डारे ने क्वालीफाई किया है। पेरिस 2024 ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए।
वहीं अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में दो मुकाबलों में तीन अंक लेकर डायमंड लीग स्टैंडिंग में 14वां स्थान हासिल किया। हालांकि, उनसे ऊपर स्थान पाने वाले चार एथलीट टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिससे सैबल शीर्ष 12 में पहुंच गए।
आईए एक नजर डालते हैं डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा और अविनाश साबले के इवेंट से जुड़ी अहम जानकारियों पर-
कब शुरू होगा अविनाश साबले और नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल इवेंट?
- 14 सितंबर, शनिवार: अविनाश साबले, 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट- 12:39 AM से
- 15 सितंबर, रविवार: नीरज चोपड़ा, जैवलिन थ्रो इवेंट- 1:52 AM से
कैसे देखें अविनाश साबले और नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग फाइनल इवेंट?
- ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल 2024 भारत में Sports18 3 और Sports18 1 HD TV चैनलों पर भी किया जाएगा।
- वहीं फैंस ऑनलाइन इन इवेंट्स का लुत्फ JioCinema पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।
- इसके अलावा डायमंड लीग फाइनल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के खेल पेज पर भी विजिट कर सकते हैं।