घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। बिजली विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम घोरावल नगर में छापेमारी की। टीम ने नगर के 15 लोगों के कनेक्शन की जांच की। बकाए में कनेक्शन कटने के बाद भी दो लोगों के यहां बिजली जलती मिलने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
घोरावल नगर में मंगलवार की देर शाम बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसडीओ, जेई और लाइनमौनों की टीम ने नगर में छापेमारी की। इस दौरान 15 लोगों का विद्युत कनेक्शन जांच किया गया, जिसमें दो लोगों का विद्युत बकाया में विद्युत डिसकनेक्शन के बाद भी बिजली चालू पाया गया। उनके विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई गई। इस संबंध में खंड विद्युत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत बकायदारों के डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की जा रही है तथा डिस्कनेक्ट कनेक्शन चालू पाए जाने पर प्राथमिक की दर्ज कराया जा रहा है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से डिस्कनेक्शन और दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए समय से विद्युत बिल जमा करने की अपील की। जांच अभियान में खंड विद्युत अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, कृपा शंकर, रत्नेश कुमार एवं जेई सुनील श्रीवास्तव मौजूद रहे।