पूरे प्रदेश में निवेशकों का अरबों रुपये लेकर फरार हुई कल्पतरू फाइनेंस कम्पनी के मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को लखनऊ में मथुरा की बलदेव सीट से विधायक पूरन प्रकाश से आठ घंटे पूछताछ की। इस कंपनी का ढाई करोड़ रुपये विधायक व उनसे जुड़े लोगों के खातों में भी गया था। यह साक्ष्य मिलने पर ही ईडी ने विधायक पूरन प्रकाश को नोटिस देकर बुलाया था।
ईडी के मुताबिक विधायक से उनके बैंक खातों का ब्योरा मांगा गया है। साथ ही उनकी सम्पत्ति के बारे में भी पूछा गया। इस संबंध में लखनऊ स्थित ईडी मुख्यालय में दोपहर में पहुंचे विधायक ने कई सवालों का जवाब दिया। कुछ सवालों पर ईडी संतुष्ट नहीं हुई तो कई बिन्दुओं पर उनसे दोबारा जवाब देने के साथ ही दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा है। कल्पतरू कंपनी के संचालक व मुख्य आरोपी जयकरन सिंह राणा की कोराना काल में मृत्य हो गई थी। कंपनी के फरार होने के बाद जयकरन के भाई की पत्नी रीता के खिलाफ भी 46 मुकदमे दर्ज हुए थे।
इस कंपनी के खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके कई आरोपी अभी भी फरार है। जांच के दौरान ही सामने आया था कि इस कंपनी का ढाई करोड़ रुपये विधायक व उनसे जुड़े लोगों के खाते में भी जमा किया गया था। इस बारे में ईडी कई और बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।