सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी ने जिले में गुणवत्तापूर्ण उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चार टीमों का गठन कराकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान साधन सहकारी लोहांडी सहित तीन उर्वरक की दुकानों को नोटिस जारी की गई तथा छह दुकानों से नमूने संग्रहित किए गए।
जिला कृषि अधिकारी डा हरिकृष्ण मिश्रा एवं एआर कोऑपरेटिव डीपी सिंह ने घोरावल के साधन सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर औचक निरीक्षण कर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने साधन सहकारी समिति लोहांडी को अन्य कंपनियों का उत्पाद बेंचने, अभिलेख का रख-रखाव ठीक न रखने पर नोटिस जारी की गई। वहीं मेसर्स सिंह खाद भंडार शाहगंज एवं न्यू किसान खाद भंडार को पास मशीन से खाद न विक्रय करने, रेट सूची न प्रदर्शित करने, कृषकों को बिल न देने के कारण नोटिस जारी की गई। वहीं संदिग्ध प्रतीत होने पर कुल छह नमूने भी संग्रहित कर गुण नियंत्रण प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। इसके साथ ही समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी जारी करते हुए निर्देशित किया गया कि कृषकों को उचित दर पर उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराएं। कृषकों को कैश मेमो अनिवार्य रूप से प्रदान करें। कृषक शासन की प्राथमिकता में सम्मिलित हैं उनका शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त किया जाएगा।