सांगोबांध, हिन्दुस्तान संवाद। बभनी ब्लाक क्षेत्र के बैना गांव में बीच बस्ती में दो किलोमीटर कच्ची सड़क खराब होने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों में संबंधित विभाग के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।
बैना गांव के बीच बस्ती में ग्रामीणों को लगभग पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर अपने बस्ती में जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में लगभग दो किलोमीटर की कच्ची सड़क अत्यंत गड्ढों में तब्दील हो जाती है। गड्डों में पानी भर जाने से आना जाना मुश्किल हो जाता है। कई बार इसकी शिकायत प्रधान से रहवासियों ने किया, लेकिन कोई समस्या का हल नहीं निकल सका। बुधवार को सुबह दस बजे बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क बनाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान रामरतन ने बताया कि पानी सड़क से सुखने पर मिट्टी डालवा कर बनवा दिया जाएगा। ग्रामीण जितेंद्र पांडेय, अवधेश नारायण, परमा पांडेय, रामलखन, कौलेसर, सहित महिलाओं में मुनिया देवी,आशा देवी, पनबसिया सहित दर्जनों महिलाएं पुरुषों ने संपर्क मार्ग को पक्का करने की जिला प्रशासन से मांग की है।