अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी रिहन्द की तीन इकाइयों से उत्पादन बंद हो गया है। तकनीकी एवं अनुरक्षण कार्य के लिए इन इकाइयों को बंद किये जाने की वजह सिस्टम कंट्रोल ने बतायी है। इन इकाइयों से प्रदेश को रोजाना लगभग 548 मेगावाट बिजली बेहद सस्ती दरों पर हासिल होती है। फिलहाल 530 मिलियन यूनिट से अधिक चल रही बिजली की मांग पूरा करने को एनर्जी एक्सचेंज और निजी क्षेत्र से महंगी विद्युत दरों पर बिजली लेकर हालात सम्भालने पड़ रहे है। जानकारी के मुताबिक एनटीपीसी रिहन्दन की 500 मेगावाट क्षमता की तीसरी इकाई से पीएपीएच स्टालिंग की समस्या के कारण रविवार आठ सितम्बर अपरान्ह उत्पादन बंद करना पड़ा। इस इकाई को शीघ्र चालू कर लिए जाने की सम्भावना जतायी गयी है। इससे पूर्व बिजलीघर की 500 मेगावाट की दूसरी इकाई को ब्वायलर लाइसेंस रिन्युअल के लिए पहली सितम्बर को बंद करा गया था। इसी बीच सात सितम्बर को पांच सौ मेगावाट की पहली इकाई को अनुरक्षण के लिए 11 अक्तूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। तीन इकाइयां बंद होने से विद्युत उत्पादन पर भारी असर पडा है। अभियन्ता शीघ्र ही दो इकाइयों के चालू होने की सम्भावना जता रहे है।