वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक दलित युवक को बांधकर पीटने और करंट लगाकर चोरी कबूलवाने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की।
रायपुर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव निवासी पीड़ित 32 वर्षीय राकेश पुत्र शिवदास ने दिए तहरीर में आरोप लगाया कि दो सितंबर को करीब तीन बजे सिलहट बांध के पास जलावनी लकड़ी लेने गया था। इस दौरान गांव के अंशु, दशमी, सत्यम, अखिलेश व सुल्तान एक राय होकर आए। सभी लोगों ने उसे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पिटाई की। शाम होने पर वे उसे घसीट कर घर ले आए और घर के सामने बांध दिए। सभी आरोपियों ने उसे रात भर घर पर बैठाए रखा। जब कुछ लोग बचाने पहुंचे तो तमंचा दिखाकर धमका कर भगा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने रात में युवक के शरीर पर बिजली का करंट लगाकर चोरी कबुलवाने का भी प्रयास किया। उसके बाद सुबह उसे छोड़ दिया गया। वह कई दिन गुमसुम बैठा रहा। दबंगों के डर से उसकी थाने पर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी। पांच सितंबर को परिवार के साथ पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल रायपुर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद छह सितम्बर को रायपुर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।