यूपी के कुशीनगर में रविवार आधी रात में दो लग्जरी कार से पहुंचे आधा दर्जन मनबढ़ों ने फायरिंग कर दहशत फैलाकर ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों का अपहरण कर लिया। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग शुरू करा दी। भोर में दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गयीं। नर्तकियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रामकोला क्षेत्र के गोबरही चौराहे पर रविवार आधी रात में दो लग्जरी कार से पहुंचे आधा दर्जन मनबढ़ों ने फायरिंग कर दहशत फैलाकर ऑर्केस्ट्रा की नर्तकियों का अहपरण कर लिया। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग शुरू करा दी। भोर में दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गयीं। नर्तकियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। बताया कि रात में साढ़े 12 बजे के करीब दो लग्जरी गाड़ियों से छह मनबढ़ असलहे से लैस होकर गोबरही चौराहे पर पहुंचे। वहां किराए के मकान में रहने वाली दो नर्तकियों के घर जाकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। विरोध पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। दोनों को गाड़ी में उठाकर लाद लिया और कप्तानगंज के सोहनी निवासी अजीत सिंह के मकान में ले गए। वहां यह सभी नर्तकियों को जबरन नचाने के लिए ले गए थे।
एसपी ने बताया कि डायल 112 पर इसकी साढ़े बारह बजे के बाद मिली। सूचना पर एएसपी अभिनव त्यागी और रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। जिले भर में बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्धों की चेकिंग शुरू कर दी गयी। दो घंटे के अंदर दोनों लग्जरी गाड़ियां पकड़ ली गयीं। नर्तकियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। उन्हें अगवाकर कप्तानगंज ले गए छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से 63,600 रुपये नकद, 410 रुपये नकद नेपाल राष्ट्र की मुद्रा, एक रिपिटर 7 शाटपम्प गन (गैर लाइसेन्सी), एक यूएसए मेड पिस्टल .32 बोर, एक पिस्टल .32 बोर फैक्ट्री मेड, आठ कारतूस व 6 खोखे, अपराध में प्रयुक्त 8 मोबाइल फोन, एक नेपाली सिम, एक पावर बैंक, 3 एटीएम कार्ड, अपराध में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन बरामद की गयी है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रामकोला पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।