अयोध्या, कन्नौज के बाद यूपी के मऊ में सपा से जुड़े एक और नेता पर रेप का मुकदमा हुआ है। सपा नेता और सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ शहर कोतवाली में रेप और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता पर उन्हीं की एक महिला सहयोगी ने आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस फरार चल रहे वीरेंद्र पाल की तलाश में जुटी है। हालांकि सपा वीरेंद से पलड़ा झाड़ रही। वीरेंद्र के पिता दयाराम पाल बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी रह चुके हैं। वर्तमान में दयाराम सपा में हैं। सपा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा है कि वीरेंद्र का सपा से कोई लेना देना नहीं है।
पीड़ित महिला ने तहरीर में आरोप लगाया है कि वीरेंद्र बहादुर पाल ने उसे डरा धमकाकर पहले अवैध संबंध बनाए। मना करने पर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार की शाम अवैध संबंध, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में तहरीर थी, जिसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
आपको बता दें कि इस पहले अयोध्या और कन्नौज में सपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ था। अयोध्या में पूरा कलंदर थाना इलाके में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था। इसमें अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक रेप करने का आरोप लगा था। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया था।
वहीं कन्नौज में सपा नेता नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग से रेप का मुकदमा हुआ था। नाबालिग का आरोप था कि उसे नौकरी देने के बहाने बुलाकर उसके साथ रेप किया गया। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पीड़िता का नवाब के साथ डीएनए सैंपल भी मैच हुआ।