बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड बभनी के मचबंधवा से तेंदुअल तक ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग से नई तकनीकी से बनाई जा रही 500 मीटर सड़क में जमकर अनदेखी की जा रही है। सड़क निर्माण में स्थानीय बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
विकास खंड बभनी के मचबंधवा से तेंदुअल तक सड़क निर्माण कराया जाना था। इसके लिए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग की तरफ से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें सड़क की गिट्टी का रिसाइकिल कर पुन: सड़क बनाया जा रहा है। इसी सड़क में 500 मीटर सड़क पीसीसी कर बनाया जाना था। सड़क निर्माण में लोकल व स्थानीय बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। रात में आस पास के नदी नालों के बालू का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
सड़क निर्माण में अनियमितता की जानकारी नहीं है। अगर सड़क मानकों की अनदेखी करके बनाई जा रही है तो इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
– जेपी धवन, सहायक अभियंता।