Fake Sub Inspector Arrested: लखनऊ में एक युवक ने दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदे। यूपी पुलिस का फर्जी दरोगा बन इस युवक खुद को तैनात भी कर लिया। इस युवक को पुलिस ने राजधानी के चिनहट इलाके में अयोध्या हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। खाकी वर्दी पर दो स्टार लगाकर घूम रहा यह फर्जी दरोगा कार खरीदने के लिए एक कार में शोरूम पहुंचा था। जूते पर संदेह होने के बाद वह पकड़ा गया। संदिग्ध दरोगा को पकड़ कर कोतवाली ले जाया गया। फर्जी दरोगा बाराबंकी में तैनात होने का दावा करता रहा। कड़ाई से पूछताछ पर आरोपी ने सच उगल दिया।
दोस्त की वर्दी चुराई थी, बाजार से खरीदे स्टार
इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी के मुताबिक बहराइच रामगांव निवासी सोमिल सिंह को पकड़ा गया। वह दरोगा की वर्दी पहनकर घूम रहा था। सोमिल ने वर्दी तो दरोगा की पहनी थी। मगर जूते काले पहने था। इस पर चौकी इंचार्ज जावेद को शक हुआ। सोमिल ने बताया कि वह बाराबंकी में तैनात है। उसने आईडी भी दिखाया, जिस पर पीएनओ नम्बर के साथ सोमिल की फोटो भी थी। संदेह होने पर बाराबंकी पुलिस से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि सोमिल सिंह नाम पुलिस में नहीं है।
तस्दीक पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका एक दोस्त सिपाही है, जो गौतमपल्ली थाने में तैनात है। सोमिल ने उसकी वर्दी चुरा ली थी। चारबाग की एक दुकान से स्टार खरीदे, जिन्हें वर्दी पर टांक लिया। आरोपी सोमिल ढाबे के पास खड़ा था। दरोगा की वर्दी के साथ काले जूते पहने थे। पुलिस में सिपाही स्तर पर ही काले जूते पहनते हैं। दरोगा रैंक से भूरे रंग के जूते पहने जाते हैं। इस असमानता पर चौकी इंचार्ज जावेद का ध्यान गया। पूछताछ पर सोमिल ने अर्दब में लेते हुए हड़काते हुए कहा कि बाराबंकी में तैनात हूं।