अमेज़न सेल में लगातार एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जाता है. अगर कोई नया गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदना हो तो ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म को बेहतर माना जाता है. वजह साफ है, क्योंकि अमेज़न, फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग करने पर डील, डिस्काउंट और कार्ड ऑफर मिल जाता है. इसी बीच अमेज़न पर एक और सेल Electronics Festive Sale चल रही है. सेल में ग्राहकों को मोबाइल फोन पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है. बेस्ट ऑफर के तहत OnePlus Nord CE4 Lite 5G पर भी डिस्काउंट मिल जाएगा.
अमेज़न पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड CE 4 Lite 5G को 20,999 रुपये के बजाए 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत भी बड़ा डिस्काउंट पाया जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5500mAh बैटरी और रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. आइए जानते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में.
Photo: Amazon
फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नोर्ड CE4 लाइट 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलता है. फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट एक्वा टच फीचर के साथ आएगा. यानी कि इस फोन को गीले हाथों से चलाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा शामिल है जो OIS और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.
वनप्लस का ये नया फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आया है, और इसे 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर काम करता है.
पावर के लिए OnePlus के इस नए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 52 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है.फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिलती है.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 07:24 IST