राजस्थान में उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के साथ ही रेल कर्मियों के बीच छिड़ा विवाद अब और तेज हो गया है। ट्रेन के लोको पायलटों के बीच ट्रेन चलाने को लेकर मारपीट और धक्का-मुक्की का एक वीडियो सोशल में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो के अनुसार, कथित तौर पर गंगापुर रेलवे स्टेशन पर मारपीट करते दिख रहे लोग कोई पैसेंजर की नहीं, बलिक लोको पायलट हैं, जो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए आपस में झगड़ते और मारपीट करते दिख रहे हैं। जीआरपी के मौजूदगी में रेलवे स्टाफ के बीच हुई इस मारपीट को रोकने में पुलिसकर्मी भी बेबस नजर आए। ट्रेन में वर्किंग को लेकर दो रेल मंडलों के बीच का यह विवाद अब रेलवे बोर्ड तक भी पहुंच गया है, लेकिन हैरानी की बात है कि अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल सका है।
जानकारी के अनुसार, उदयपुर से आगरा के बीच 2 सितंबर को शुरू हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के बाद से रेलवे स्टाफ के बीच वर्किंग को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए कोटा और आगरा रेल मंडल के रेलवे कर्मचारियों के बीच मारपीट तक हो गई। इस दौरान आपस में झगड़ रहे कर्मचारियों ने एक-दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले। इतना ही नहीं, जबरन वंदे भारत ट्रेन को चलाने की जिद पर अड़े लोको पायलटों ने ट्रेन को भी नुकसान पहुंचा दिया।
बता दें कि, उदयपुर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन उत्तर-पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल से शुरू होती है। इसके बाद यह पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल से होकर गुजरती है। बाद में उत्तर मध्य रेलवे मंडल में आगरा रेल मंडल तक जाती है। 2 सितंबर सोमवार को जब यह ट्रेन कोटा से गंगापुर पहुंची तो आगरा रेल मंडल के चालक ट्रेन को आगरा ले जाना चाहते थे, लेकिन गंगापुर सिटी के चालकों ने ट्रेन ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों मंडलों के कार्मिकों के बीच झगड़ा हो गया था।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जब भी कोई नई ट्रेन ट्रैक पर दौड़ती है तो उसमें वर्किंग मिलने के साथ ही प्रमोशन और नई भर्तियों की राह भी खुल जाती है। ऐसे में यह भी संभावना बढ़ जाती है कि अगर कोई ट्रेन दो या दो से अधिक रेल मंडलों से होकर गुजर रही है तो वहां पर ट्रेन में वर्किंग को लेकर विवाद भी होता है। यही कारण है कि ऐसा ही विवाद उदयपुर से आगरा के बीच चली नई वंदे भारत एक्सप्रेस में भी हो गया।