यूपी के सुल्तानपुर में बीजेपी के सेक्टर प्रभारी महेश तिवारी के 22 वर्षीय बेटे दिव्यांशु तिवारी उर्फ गोलू तिवारी का शव अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर मिला है। यह जगह कुरेभार के सिद्धिगणेशपुर पास है। गोलू के शव से कुछ ही दूरी पर 12 बोर का एक तमंचा भी पड़ा मिला है। ऐसे में इस घटना की गुत्थी उलझ गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि यह दुर्घटना है या फिर हत्या?
शुक्रवार की रात करीब 11 बजे के आसपास अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरेभार थाना क्षेत्र के सिद्धिगणेशपुर में हड़कंप मच गया। वहां एक अज्ञात युवक का शव हाइवे पर पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। शव से कुछ दूरी पर 12 बोर का एक तमंचा भी मिला। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी के लिए भिजवा दिया।
मृतक की पहचान कूरेभार थाना अंतर्गत पिपरी साईंनाथपुर गांव निवासी दिव्यांशु तिवारी ऊर्फ गोलू तिवारी (उम्र-22 वर्ष) पुत्र महेश तिवारी के रूप में हुई है। महेश, भाजपा के सेक्टर प्रभारी हैं। बताया जा रहा है कि दिव्यांशु बीती शाम 6 बजे घर से मेला देखने जाने का बोलकर निकला था। कूरेभार एसओ अमित मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में दुर्घटना लग रही है। शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।