वैनी। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी गांव में शुक्रवार की दोपहर में बिजली की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का अरोप लगाया। पशु पालक बबुंदर यादव अपनी गाय लेकर सिवान में चराने के लिए जा रहे थे। इसी बीच वैनी पंचायत भवन के पास ट्रांसफार्मर से लटका तार गाय के पैर में फंस गया। जिससे गाय को बिजली का करंट लग गया और छटपटाने लगी। जिसे देख बगल में पशु पालक शोर मचाने लगे। शोरगुल सुनकर कुछ ग्रामीण दौड़कर मौके पर आए और ग्राम प्रधान को सूचना दिए। ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग को फोन करके बिजली कटवा दिया, लेकिन तब तक गाय कि मौत हो गई थी। जिसकी सूचना रायपुर थाना पर देकर पशु अस्पताल के डॉक्टर को भी इसकी सुचना दे दी गई। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से घटना हुई है। ट्रांसफार्मर खुला होने के चलते गाय की मौत हुई है। अगर ट्रांसफार्मर को घेरा नहीं किया तो हादसा हो सकता है।