बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के सैकड़ों गांवों में प्रभावित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से क्षुब्ध ग्रामीणों ने गुरूवार की रात से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।शुक्रवार की शाम पांच बजे एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।बभनी सब स्टेशन पर गुरुवार की रात में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपभोक्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।रात्रि के एक बजे के लगभग पुलिस के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित किया।लेकिन उपभोक्ताओं ने कहा था की जब तक सक्षम अधिकारी आश्वासन नहीं देंगे धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। शुक्रवार की सुबह से पुनः बाबू राम गुप्ता के अगुवाई में उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन का घेराव कर दिया।और नाये बाजी के साथ डटे रहे।धरने की सूचना पर शुक्रवार की दोपहर अवर अभियंता महेश कुमार ने व्यवस्था सुधार का आश्वासन दिया लेकिन उपभोक्ता नहीं माने।सांय करीब पांच बजे उपखंड अधिकारी शिवम् गुप्ता सब स्टेशन पर पहुंच कर उपभोक्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा अनुरूप विद्युत आपूर्ति दिया जाएगा।ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर जांच व आवश्यक कार्रवाई की मांग की।इस दौरान प्रेम चन्द्र गुप्ता, सुनील, विकास चौबा, विशाल जायसवाल, नौसाद, असलम, सुरेन्द्र, गुड्डु, संजय जायसवाल, अनिल मौर्या, सुरेश चन्द पांडेय, डा हीरा लाल, राजदेव, मंयक गुप्ता, संजय, अरूण खरवार, अनिल खरवार सहित सैकड़ों गांवों के ग्रामीण उपभोक्ता शामिल रहें।
बभनी चौंना सागोबांध रूट लाइट मरम्मत का धन बन्दरबाट का आरोप
बभनी। ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बभनी चौंना मार्ग आपुर्ती लाइन मरम्मत कार्य चार महिने बाद भी मरम्मत न करना और धन के बन्दरबाट का आरोप लगाया।इसके साथ अन्य मांगपत्र पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।