बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरवें गांव में गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूर एक छात्रा का शव ईमली के पेड़ में रस्सी के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। 15 वर्षीय शकुंती पुत्री रमाशंकर गोंड, निवासी बरवें का शव गुरुवार को घर से कुछ दूर ईमली के पेड़ से लटकता हुआ मिला।बेटी के शव को देखते ही माता पिता के होश उड़ गए।वही दोनों भाई फूट फूटकर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि बुधवार को शकुंती घर से दोपहर बाद बगैर बताये ही निकल गई थी। इसके बाद वह घर नही लौटी।जब देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो आस पास पड़ोस में खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात गुजर गई लेकिन शकुंती घर वापस नहीं लौटी। गुरुवार की सुबह जब लोग अपने खेतों पर जा रहे थे तो ईमली के पेड़ में लटकते हुए शव को देखा।जब नजदीक जाकर देखा तो वह शकुंती का ही शव था। शकुंती कक्षा 10 की छात्रा थी।उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी। वह दो भाईयों के बीच एक बहन थी। चीख-पुकार सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।