अनपरा,संवाददाता। आगामी पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर सिंगरौली-सोनभद्र के यात्रियों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा हासिल होगी। जनसम्पर्क अधिकारी पूर्व मध्य रेल धनबाद के मुताबिक सांतरागाछी और अजमेर के मध्य गाड़ी संख्या 08611/ 08612 सांतरागाछी- अजमेर- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी । यह ट्रेन दिनांक 30.09.24 से 18.11.24 तक प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 08611 सांतरागाछी- अजमेर स्पेशल ट्रेन 22.40 बजे सांतरागाछी खुलकर , 08.23 बजे डाल्टनगंज, 09.10 बजे गढ़वा, 10.20 बजे रेनुकुट, 11.30 बजे चोपन, 12.40 बजे सिंगरौली होते हुए बुधवार को 15.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार दिनांक 03.10.24 से 21.11.24 तक प्रत्येक गुरुवार को गाड़ी संख्या 08612 अजमेर- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन 23.40 बजे अजमेर खुलकर शुक्रवार 21.40 बजे सिंगरौली , 23.40 बजे चोपन, शनिवार को 00.26 बजे रेनुकुट, 02.15 बजे गढ़वा, 02.48 बजे डाल्टनगंज होते हुए शनिवार को ही 14.20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी ।