यूपी के अंबेडकरनगर के जाफरगंज बिजली घर के बेलउवा फीडर की बिजली मंगलवार की देर रात कट जाने पर पिस्टल के साथ पहुंचे सिपाही ने खूब उत्पात किया। दशहत फैलाने के लिए उसने राउंड फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सरकारी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है।
मालीपुर थाना क्षेत्र के जाफरगंज बिजली घर से बेलउवा बरियारपुर समेत दर्जनों गांवों की आपूर्ति होती है। मंगलवार की देर रात में तार टूट जाने पर कर्मचारी उसे ठीक करने में लगे थे। तभी बेलउवा बरियारपुर निवासी सिपाही शरद सिंह पने साथियों के साथ पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दिया। बिजली कर्मचारी जितेन्द्र मिश्रा का आरोप है कि उसने कहा कि बिजली नहीं चलाओगे तो जान से मार दिया जाएगा। उसने ओमप्रकाश, गौरव, प्रवीन, अंगद, रक्षाराम, कृष्ण कुमार, शैलेन्द्र पांडेय, राकेश के ऊपर जान से मार देने की नीयत से दर्जन भर राउंड फायर किया। कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे। बिजली कर्मचारी जितेन्द्र मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने प्राणघातक हमला एवं आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सरकारी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस एवं 17 खोखा भी बरामद किया है।
कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियन्ता आफिस पर किया प्रदर्शन
खौफजदा कर्मचारियों ने बुधवार को घटना के विरोध में अधीक्षण अभियन्ता आफिस के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने समुचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
पांच माह से सिपाही चल रहा है गैरहाजिर
सिपाही शरद सिंह लखनऊ में आरक्षी के पद पर कार्यरत है । बताया जाता है कि वह अप्रैल से गैरहाजिर चल रहा है। वह अपने आपको स्वाट टीम का सिपाही बताकर सरकारी पिस्टल से लोगों को धमकाता भी है। विगत माह में उसने मालीपुर चौराहे पर भी विवाद किया था किन्तु मामला विभागीय होने से मालीपुर पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। थानाध्यक्ष मालीपुर ने बताया कि वह किसी अधिवक्ता की सुरक्षा में लगा है और कई दिनों से घर पर है।
थानाध्यक्ष मालीपुर प्रभाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सिपाही के विरुद्ध प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज लिया गया है। उसकी तत्काल गिरफ्तारी करते हुए उसके कब्जे से सरकारी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस व 17 खोखा बरामद कर उसे जेल भेज दिया गया है।