म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के लिए बुधवार विभिन्न ग्राम पंचायतों में बैठक आयोजन किया गया।इस मौके पर ग्रामीणों से पात्रों की सूची तैयार कराई गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और विकास विभाग के कर्मी मौजूद रहे।म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पड़री, कुस्महा, गम्भीरपुर, सिरसोती, देवहारपूर्वी, देवरी, नौडिहा, लिलासीकला, महुली, पिपरी, कोटा एवं नधिरा में रोस्टर के तहत बैठक का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस की सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के सम्बन्ध में शासन के पत्र के मद्देनजर बैठक हुई।खण्ड विकास अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का सर्वे पूरी तरह निःशुल्क है।कहा अगर इसके लिए किसी के द्वारा पैसा मांगे जाने की शिकायत पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए एफआईआर कराई जायेगी।कहा पात्रता एवं अपात्रता के मानको की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वाल राइटिंग कराने के लिए सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया, जिससे आमजन को इसके बारे में जानकारी मिल सके।बैठक के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अखिलेश दुबे, अरशद खान, रामवृक्ष, जमुना यादव, अरुण सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।