टीम इंडिया के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पैरालिंपिक खेलों 2024 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने दो पदक जीते। एक पदक हाई जंप में और एक पदक स्प्रिंट में भारत को मिला। एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी ने देश के पदकों की संख्या को आगे बढ़ाया, जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सचिन तेंदुलकर ने ओलंपिक गेम्स 2024 में पदक जीतने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की भी सराहना की थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पेरिस में जारी पैरालिंपिक खेलों के मेडलिस्ट को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट किया और लिखा, “निषाद को हाई जंप में रजत पदक जीतने के लिए बधाई! प्रीति पाल, आपने 200 मीटर स्प्रिंट में एक और कांस्य पदक जीतकर इस पैरालिंपिक में दो पदक अपने नाम कर लिए हैं। आप दोनों मिलकर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और हमारे दिलों में जगह बना रहे हैं। बहुत शानदार।”
बता दें कि पैरालिंपिक गेम्स 2024 में भारत ने अब तक एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। कुल सात भारत भारतीय खिलाड़ी अब तक अपने नाम कर चुके हैं। भारत अंकतालिका में 27वें पायदान पर है। वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है, जबकि मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 में मनीष नरवाल सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे हैं।
प्रीति पाल अकेले दो कांस्य पदक 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में जीत चुकी हैं। वहीं, रुबीना फ्रांसिस और मोना अग्रवाल को शूटिंग में कांस्य पदक मिले हैं। आने वाले दिनों में भारत को कुछ और पदक मिल सकते हैं। पैरा गेम्स में भारतीय खिलाड़ी काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।