म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड सभागार में मंगलवार को सोशल ऑडिट के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर सोशल ऑडिट के लिए जरूरी बातों को ध्यान में रखकर करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में मनरेगा से जुड़े कर्मी मौजूद रहे।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से हुए काम कार्यों की सोशल ऑडिट के लिए मंगलवार को ब्लॉक सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान ने कहा कि सोशल आडिट टीम गांव में जाकर कार्यों का भौतिक सत्यापन करेगी तथा अभिलेखों का निरीक्षण करेगी।इसके लिए उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ सोशल ऑडिट किया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सोशल आडिट पांच सितंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी।ऐसे में जरूर बातों का ध्यान रखकर जरूरी है।ग्राम सभा में सोशल ऑडिट को पूरी निष्पक्षता के साथ आयोजित करें।इस मौके पर जिला समन्वयक राजेंद्र प्रसाद, ब्लॉक समन्वयक मनोज कुमार यादव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी चंदन कुमार, एडीओ आईएसबी शिरीष त्रिपाठी समेत ग्राम पंचायत अधिकारी तथा तकनीकी सहायक एवं मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के सदस्य मौजूद रहे।