बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। सरकार द्वारा जहां ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का फरमान जारी है वहीं बभनी इलाके में 15 दिनों से बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है।यहां के उपभोक्ताओं को 18 घंटे की जगह पर आठ घंटे भी ठीक से बिजली मुहैया नहीं हो पा रही है।विभाग के इस रवैए से उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में दो सब स्टेशन बने हैं।पहला सब स्टेशन नधिरा तथा दूसरा बभनी में है।दोनों सब स्टेशनों से सैकड़ों गांवों में आपूर्ति दी जाती है।बभनी सब स्टेशन से तीन फीडर संचालित होते हैं।इन तीन फीडरों सागोबांध, चपकी, आसनडीह तक के गांवों में बिजली आपूर्ति होती है।विगत 15 दिनों से सभी गांवों में आपूर्ति बेपटरी हो गई है।तीनों फीडर एक साथ नही चल पाते कभी चपकी फीडर तो कभी सागोबांध तो कभी आसनडीह फीडर चलाया जाता है।किसी तरह से घंटे दो घंटे बिजली देकर खानापूर्ति की जाती है।मंगलवार को बभनी बाजार स्थित शिव मंदिर पर उपभोक्ताओं ने बैठक किया और चेतावनी दी है कि अगर बिजली महंगी सुधार नही हुआ तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।बैठक में अरूण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, सुनील कुमार, संतोष कुमार, विशाल जायसवाल, उपेंद्र कुमार, शंकर कुमार, मुहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित रहे।