वस्त्र मंत्रालय ने वैकेंसी निकाली है। मिनिस्ट्री ने वैज्ञानिक के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 28 पदों पर वैज्ञानिक- बी की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर, 2024 है। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट texmin.nic.in पर जाना होगा। भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां पढ़िए। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए केंद्रीय रेशम बोर्ड (CSB) मुख्यालय और देश में स्थित इसके कार्यालयों में भर्ती की जाएगी।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें-
1. नोटिफिकेशन तारीख- 24 अगस्त
2. आवेदन की आखिरी तारीख- 26 सितंबर
3. लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख- 7 अक्टूबर
योग्यता-
1. कैंडिडेट को आईआईटी GATE- 2025 परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। इसके अलावा कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन टेक्सटाइल होना आवश्यक है।
2. कैंडिडेट की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एप्लीकेशन फीस-
महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 900 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। जनरल और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1800 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
सैलरी-
उम्मीदवार को हर महीने पे लेवल-10 के अनुसार सैलरी मिलेगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को हर महीने 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये सैलरी मिलेगी।
उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिस जरूर पढ़ें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।