फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रील बनाने का क्रेज इस समय युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसके लिए वह ऐसी ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिसे देखकर एक तरफ तो हंसी आती है दूसरी तरफ गुस्सा भी आता है। ऐसा ही रील बनाने का अजब नजारा बलिया में देखने को मिला है। यहां एक बाइक पर पहुंचे तीन युवकों ने केवल अंडरवियर पहना था और सिर पर हेलमेट लगा रखा था। तीनों कभी बाइक पर सवार होकर फर्राटा भर रहे थे तो कभी केवल अंडरवियर में ही बाजार में लोगों के बीच पहुंच जा रहे थे। भले तीनों युवकों को शर्म नहीं आ रही थी लेकिन उन्हें देखकर महिलाएं जरूर शर्म से पानी पानी हो जा रही थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्शन में आ गई। इस तरह से रील बनाना उन्हें काफी भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अश्लीलता फैलाने समेत कई धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उनकी बाइक का भी एमवी एक्ट में चालान करते हुए सीज कर दिया है।
मामला बलिया के बिल्थरारोड ब्लॉक के पास का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि तीन युवक अंडरवियर पहने एक बाइक से कभी सवारी करते हैं तो कभी बाइक को पैदल ही खींचकर ले जाते हैं। तीनों ने भले ही अंडवियर के अलावा कोई कपड़ा नहीं पहना है लेकिन सिर पर हेलमेट और कंधे पर एक गमछा रखा है।
इसी बीच बाइक खड़ी कर बाजार में चाय की दुकान पर बैठ जाते हैं और चुस्की लेते भी दिखाई देते हैं। उनको ऐसा करते देख काफी लोग उनके ही वीडियो बनाने लगते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान सड़क से गुजर रही महिलाएं व युवतियां तीनों की इस कारस्तानी को देखकर मुंह ढंके हुए जाती दिख रही हैं।
कुछ देर में ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने रील्स बनाने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी बाइक भी सीज कर दी है। तीनों की पहचान उभांव थाना क्षेत्र के सद्दोपुर निवासी अभिषेक, पलिया निवासी राजेश और नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी मनीष गुप्ता के रूप में हुई है। तीनों पर सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने और उपद्रव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी अर्धनग्न होकर अंग प्रदर्शन करते हुए अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इससे आम लोगों के साथ ही आने-जाने वाली महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस हो रही थी। पुलिस ने रील्स बनाने में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।