ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह की 200 मेगावाट क्षमता की 13वीं इकाई में रविवार की सुबह तकनीकी खराबी आ जाने के कारण बंद हो गई। इकाई के बंद होने पर ओबरा परियोजना का बिजली उत्पादन घटकर 490 मेगावाट के करीब पहुंच गया।
अभियंताओं ने इकाई के बंद होने पर उसमें आई खराबी का पता कर उसे दूर करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया है। रविवार सुबह करीब ग्यारह बजे परियोजना की तेरहवीं इकाई बंद होते ही प्रबंधन ने इकाई में आयी खामियों को दूर करने के लिए अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिए। वहीं जानकारों की माने तो इकाई से बिजली उत्पादन शुरू होने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है। समाचार लिखे जाने तक ओबरा परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की 9वीं इकाई से 129 मेगावाट, 10 वीं इकाई से 130 मेगावाट, 11 वीं इकाई से 100 मेगावाट और 12 वीं इकाई से 130 मेगावाट के करीब बिजली उत्पादन हो रहा था।