बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास प्रथम जायका कालोनी से दो दिन पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश कर दिया।क्षेत्र में भ्रमणशील रही पुलिस को रविवार की सुबह बड़ी सफलता हाथ लगी।दर्ज मुकदमें के तहत अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ के पश्चात कानून के हवाले कर दिया गया।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने बताया कि लवलेश सिंह पुत्र स्व अवधेश सिंह वन रक्षक बीजपुर ने बीते बुधवार को तहरीर दिया की जायका कालोनी में सीज कर रखी गई मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। उनके तहरीर के आधार पर मुकदमा की धारा 303, 2, 324, 2पंजीकृत किया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक ने एक टीम गठित की।गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक निरीक्षक श्रवण यादव, आरक्षी पुरुषोत्तम, जितेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी राम शबद यादव चोरी का पर्दाफाश करने के लिए क्षेत्र में लगातार भ्रमण रहकर पतारसी में जुटे रहे।रविवार की सुबह भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिला की नेमना भंटाबारी मार्ग पर चोरी की मोटरसाइकिल लेकर दो व्यक्ति कही जाने के फिराक में खड़े हैं।प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने उक्त स्थान पर भ्रमणशील पुलिस टीम को तत्काल मौके की ओर रवाना किया।पुलिस टीम को अपने ओर आते देख संदिग्ध दोनो भागने लगे।तत्परता से घेरा बंदी कर मय मोटरसाइकिल समेत दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।थाने लाकर कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो अभियुक्तों ने चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने दर्ज मुकदमे के तहत अभियुक्त नंद लाल उर्फ़ ध्रूप लाल पुत्र विजय वैश्य और राजेंद्र प्रजापति पुत्र जमुना प्रजापति निवासी नेमना को उपरोक्त संबंधित धारा में चालान कर कानून के हवाले कर दिया।पुलिस ने लगातार दबिश व पतारसी कर बड़ी सफलता हासिल की है जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।