नई दिल्ली. अगर आपके जेब में फूटी कौड़ी भी नहीं है और ट्रेन से आपको सामान बुक करना है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में भी आपका सामान बुक हो सकता है. भारतीय रेलवे ने नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत कुछ स्टेशनों पर क्यूआर कोड से भुगतान किया जा सकता है. रेलवे के अनुसार अन्य स्टेशनों पर जल्द ही यह व्यवस्था शुरू की जाएगी, जिससे लोगों को बुकिंग करने में परेशानी न हो.
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जं. एवं धौलपुर के पार्सल कार्यालय में क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू हो गयी है. इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड से भुगतान किया जा सकता है. डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए आगरा मंडल के क्यूआर डिवाइस लगाई गई हैं. चूंकि अब तमाम लोग कैश कैरी नहीं करते हैं. ऐसे लोग पार्सल बुक कराने जाते हैं तो उन्हें परेशानी होती है. इनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा शुरू की गयी है. इससे पहले यह सुविधा टिकट और रिजर्वेशन कराने के लिए उपलब्ध थी.
पार्सल बुकिंग में हुआ इजाफा
पार्सल बुकिंग में रेलवे की आय में इजाफा हो रहा है. अक्तूबर में 1.31 करोड़ आय अर्जित हुई, जो पिछले साल इसी माह में अर्जित की गई आय से लगभग 13 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह लगेज से अक्टूबर माह में 15.54 लाख आय अर्जित हुई जो की पिछले साल के इसी माह में हुई गई आय से लगभग 2.35 प्रतिशत अधिक है. आगरा डिवीजन ने अक्टूबर 2024 में 5 टन माल ढुलाई की, पिछले साल अक्टूबर में 4.41 टन माल ढुलाई की. वहीं पिछले साल माल ढुलाई से 1.45 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि अक्टूबर 2024 में यह लगभग 7.66 प्रतिशत बढ़कर 1.56 करोड़ रुपये हो गया है.
Tags: Agra news, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 11:49 IST