यूपी के मथुरा जिले के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी द्वारा पिछले दिनों बसपा सुप्रीमो के खिलाफ की गयी टिप्पणी के बाद उन्हें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया व फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। विधायक ने तीन अज्ञात मोबाइल से धमकी देने वालों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मांट विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने 29 अगस्त को कोतवाली में तहरीर दी। इसके माध्यम से आरोप लगाया कि उन्होंने टीवी डिबेट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में टिप्पणी की थी। चौधरी ने कहा है कि इसके बाद से ही उनके मोबाइल पर अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी धमकी दी जा रही हैं।
आरोप है कि 25 अगस्त को रात 8.47 बजे एक मोबाइल से कॉल आयी। उसे रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया और उन्हें व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि टीवी पर बहुत बयान देते हो हम तुम्हे देख लेंगे। हमारे नेता ने हमें आपको जान से मारने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उसने गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग करते हुए उनकी जाति को गाली दी और धमकाया कि वह कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन वह उनके चंगुल से नहीं बच पायेंगे।
यूपी में भाजपा विधायक को परिवार समेत जान से मारने की मिली धमकी, कॉल पर गाली-गलौज
इसी तरह सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से भी कुछ लोगों ने उनकी जुबान काट कर लाने वाले के लिए एक लाख रुपये इनाम घोषित किया है। अलग-अलग तरह की धमकी भरे कमेंट कर कर रहे हैं। विधायक ने अपने और परिवार की जान का खतरा बताते हुए कहा है कि अराजक तत्व कुछ भी कर सकते हैं। विधायक ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।