मुंबई: महाराष्ट्र में वोटिंग से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर वोटर्स को कैश बांटने का आरोप लगा है। तावड़े पर यह आरोप बहुजन विकास अघाड़ी ने लगाया है। BVA का आरोप है कि बीजेपी नेता तावड़े ने ठाणे में वोटर्स को पैसे बांटे हैं। वहीं, बीजेपी नेता ने इन आरोपों को खारिज किया है। बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और तावड़े पर 5 करोड़ रुपये कैश बांटने का आरोप लगाया। हंगामे के बीच पुलिस अधिकारी भी होटल पहुंच गए और मामले को संभालने की कोशिश की। बता दें कि जिस होटल में तावड़े मौजूद थे उसके कमरा नंबर 406 से 9 लाख रुपये बरामद हुए।
‘चुनाव आयोग चाहे तो जांच करवा ले’
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है। MVA नेता और विधायक क्षितिज ठाकुर ने दावा किया कि तावड़े की डायरी से लेन-देन की पुष्टि होती है। तावड़े के पिता हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि बीजेपी नेता ने उन्हें कई बार फोन किया और माफी मांगी है। वहीं, बीजेपी नेता तावड़े ने सभी आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं पैसे नहीं बांट रहा था। मैं आचार संहिता का नियम समझाने गया था। चुनाव आयोग चाहे तो जांच करवा ले। पुलिस चाहे तो सीसीटीवी फुटेज की जांच करवा ले।’
उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया सामने आई
शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं जब मां तुलजाभवानी के दर्शन के लिए आ रहा था तब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मेरा बैग चेक किया। ठाकरे ने कहा, ‘हालांकि उन्हें कुछ नहीं मिला। अब पता चला है कि विनोद तावड़े के बैग से पैसे मिले हैं। कल भी अनिल देशमुख पर जो हमला हुआ, पत्थर कहां से आए इसकी जांच करनी चाहिए थी। मैं मां तुलजाभवानी से प्रार्थना करता हूं कि इस भ्रष्ट और दहशत फैलाने वाली सरकार को राज्य से उखाड़ फेंका जाए।’ इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए वह ठाकुर कर रहे हैं।