यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस परीक्षा परीक्षा केंद्र पर लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब एक ‘स्पाइडर मैन’ पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए पहुंच गया। स्पाइडर मैन ने यहां मॉल से कपड़े भी खरीदे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी शहर के एक परीक्षा केंद्र का है। केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंचे थे। इसी दौरान लखनऊ से आया एक युवक स्पाइडर मैन की वेशभूषा में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंच गया।
स्पाइडर मैन की वेशभूषा में युवक को देखकर सभी दंग रह गए। इस युवक का नाम आदर्श पांडे था। परीक्षा देने से पहले आदर्श पांडेय ने खीरी के एक माल से कपड़े खरीदे। तब सामान्य भेष में परीक्षा देने गए। लखनऊ के रहने वाले आदर्श ने बताया कि वे विशेष रूप से स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर परीक्षा देने लखीमपुर आए थे। आदर्श पांडे ने बताया कि उनका स्पाइडर मैन नामक यूट्यूब चैनल है। जहां वे स्पाइडर मैन की वेशभूषा में मजेदार और मनोरंजक वीडियो बनाते हैं।
खीरी में 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन भी 30 फीसदी के करीब अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे। जिले के 15 केंद्रों पर सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। दोनों पालियों में बुलाए गए 9792 में से 6814 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 2978 ने गैरहाजिर रहकर परीक्षा छोड़ दी। उधर शनिवार को मौसम ने भी परीक्षार्थियों का इम्तिहान लिया।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को और सख्ती बरती गई। परीक्षा के दौरान अधिकारी लगातार सक्रिय बने रहे। अंतिम दिन की परीक्षा में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने संयुक्त रूप से इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और व्यवस्थाओ का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक जांच सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने परीक्षार्थियों के सुविधा को ध्यान रखने का निर्देश दिया।
परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बने कंट्रोल रूम कक्ष का भी निरीक्षण किया। बताते चले कि जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी 4896 के सापेक्ष पहली पाली में 3330 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1566 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में 3484 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1412 ने परीक्षा से किनारा कर लिया।
हिंदी के सवालों ने दी राहत, रीजनिंग ने उलझाया
शनिवार को आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से संविधान और सामान्य ज्ञान से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए। परीक्षार्थियों ने बताया कि संविधान पर आधारित प्रश्नों की संख्या अधिक थी। जिसमें से कुछ सवाल काफी आसान थे जबकि कुछ सवालों ने उम्मीदवारों को सोचने पर मजबूर कर दिया। वही जनरल नॉलेज के प्रश्नों में एक सबसे सरल प्रश्न प्रसिद्ध उपन्यास गोदान के लेखक के बारे में सवाल पूछा गया। परिक्षार्थियों में बताया कि हिंदी से जुड़े सभी प्रश्न सरल आए थे। जिनको हल करने में बिलकुल भी समय नहीं लगा। हालांकि रीजनिंग और गणित के कई सवालों ने उम्मीदवारों को उलझाए रखा और हल करने में अधिक समय लिया।