अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली बिजलीघर की बीते 20 जुलाई को अनुरक्षण के लिए बंद की गयी 200 मेगावाट की दूसरी इकाई को शुक्रवार 30 अक्तूबर देर रात्रि में लगभग 23:50 पर सफलता पूवर्क सिंक्रोनाइज कर लिया गया है। इसी के साथ सिंगरौली बिजलीघर की सभी इकाइयों से एक बार फिर पूर्ण क्षमता से उत्पादन शुरू हो गया है। इस बिजलीघर से लगभग 42 प्रतिशत बिजली बेहद सस्ती दरों पर प्रदेश को हासिल होती है जिससे सितम्बर महीने में बिजली की पीक डिमाण्ड बढ़ने पर काफी राहत की उम्मीद है।