कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि वह 22 सितंबर को होने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तारीख एक साथ पड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगेंगे। उन्होंने बेंगलुरु में कहा कि राज्य सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग से पहले पीएसआई परीक्षा की तिथि घोषित कर दी थी, लेकिन इस बिंदु पर विचार किया जाएगा।
परमेश्वर ने कहा, ‘हम देखेंगे। हम इसकी समीक्षा करेंगे। हमने पहले ही तिथि घोषित कर दी है। अगर कोई संभावना है या अगर हमें (उम्मीदवारों से) और ज्ञापन मिलता है, तो हम इस पर (पीएसआई परीक्षा स्थगित करने पर) विचार कर सकते हैं।’
मंत्री ने आगे कहा कि अन्य परीक्षाओं के साथ तिथियों के टकराव का बहाना बनाकर परीक्षाओं को हमेशा स्थगित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ बहुत सुचारू रूप से चल रहा था। जब पहले मैं गृह मंत्री था, तो हजारों लोगों की बिना किसी बाधा के (पुलिस विभाग में) भर्ती की गई थी, लेकिन इस बार पीएसआई घोटाला और परीक्षा आयोजित करने में देरी जैसी अड़चनें आईं।’