अनपरा,संवाददाता। औड़ी-शक्तिनगर के मध्य दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 18 किलोमीटर लम्बा फोर लेन निर्माण महज दो वर्ष के भीतर बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। दर्जन भर से अधिक बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश के दौरान आवागमन बुरी तरह अवरूद्ध होने के साथ ही आये दिन घातक हादसों का शिकार राहगीर हो रहे है। यह आरोप शुक्रवार को स्थानीय सपाइयों ने लगाते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र को प्रतिवेदन सौंप ध्वस्त हाइवे 5-ए का तत्काल जीर्णोद्धार करा और दोषियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है। आगह किया कि दस दिन के भीतर कार्रवाई नही हुई तो स्थानीय जनता धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी जिलाप्रशासन और लोक निर्माण विभाग की होगी। मांग पत्र देने के बाद प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व विधान सभा पद प्रत्याशी डा रवि गोंड बडकू,प्रशांत सिंह ,सुनील सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,गैबीनाथ यादव और विजेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि स्थानीय जनता द्वारा लगातार शिकायत के बाद भी लोक निर्माण विभाग उदासीन है। आपात हालत में मरीजों को नेहरू चिकित्सालय अथवा ट्रामा सेंटर बैढ़न तक जान मुश्किल हो रहा है। आये दिन गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से आक्रोश चरम पर पहुंंच रहा है।