पुराने समय में घर का निर्माण करवाते समय छज्जा बनवाते थे.इसे शनि के बुरे प्रकोप से बचने के लिए बनवाते थे.
Significance Of Sunshade Indside : प्राचीन काल या यूं कहें कुछ साल पहले तक जब घर बनाया जाता था तो उसमें वास्तु शास्त्र के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र और अन्य चीजों का ध्यान रखा जाता था. आपने अधिकांश घरों में छज्जे भी देखे होंगे, जो घर के बाहर ही नहीं अंदर भी होते थे. पहले ऐसा माना जाता है कि घर के अंदर भी छज्जा होना चाहिए, लेकिन अब ऐसे घर नजर नहीं आते. घर के अंदर छज्जों का कारण क्या था? आप शायद नहीं जानते होंगे, लेकिन इस विषय में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं, आइए जानते हैं.
घर के अंदर छज्जा होने के ये हैं कारण
1. पुराने समय में घर का निर्माण करवाते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता था कि किसी प्रकार से घर पर कोई दोष ना हो और घर के हर स्थान या कोने पर नवग्रहों की कृपा बनी रहे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घरों पर सबसे अधिक राहु-केतु और शनि की दृष्टि को खराब माना गया है.
यह भी पढ़ें – महाभारत में 18 दिनों तक बाणों की शैय्या पर क्यों सोए रहे पितामह भीष्म? पढ़ें रोचक कथा
2. जिस प्रकार घर के अंदर बने हुए शौचालय या बाथरूम, यहां तक की घर की छत राहु के प्रभाव और घर के अंदर ड्राइंग रूम केतु के असर को दर्शाते हैं. वैसे ही घर के भीतर मौजूद छज्जा शनि को प्रदर्शित करता है. ऐसा माना जाता था कि शनि के क्रोध को घर के भीतर बना छज्जा ही झेल सकता है.
यह भी पढ़ें – अंतिम संस्कार के बाद क्यों इकट्ठा की जाती हैं अस्थियां? फिर क्यों करते हैं विसर्जन? जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण
3. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पहले के लोगों में घर के अंदर छज्जा बनवाने को लेकर सबसे बड़ी मान्यता थी कि इससे शनि के क्रोध को शांत करने के साथ दोष को भी दूर किया जा सकता है. उनकी कृपा भी बनी रह सकती है. साथ ही उनकी कुंडली में शनि हमेशा मजबूत रहे, इसलिए वे इसका निर्माण अंदर करवाते थे.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 17:16 IST