ऑनर जल्द अपना नया बुक-टाइप फोल्डेबल फोन लाने के लिए तैयार है और उससे पहले कंपनी ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल ऑनर ने सैमसंग यूज़र्स से माफी मांगी है. अब आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ऑनर ने सैमसंग के ग्राहकों से क्यों माफी मांगी? आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है. दरअसल ऑनर ग्लोबल मार्केट में अपना नया फोल्डेबल फोन ला रही है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है ये अब तक के सबसे पतले हिंज के साथ पेश किया जाएगा.
आने वाला फोन, फोल्ड होने पर सिर्फ 9.2mm मोटा होगा जो सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 (फोल्ड होने पर 12.1mm) से कहीं ज्यादा पतला है.
दरअसल माफी मांगने का मामला अपने कंपीटीशन सैमसंग को चिढ़ाने का है. सैमसंग अभी भी अपने फ्लैगशिप फोल्डिंग फोन के लिए पतले हिंज मैकेनिज्म को लाने के लिए मेहनत में लगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर, ऑनर मैजिक V3 यूज़र्स को सबसे पतला और हल्का एक्सपीरिएंस देने के लिए तैयार है.
खास बात ये है कि ये माफीनामा किसी आम अंदाज में नहीं पेश किया गया है, बल्कि ऑनर ने सैमसंग को रोस्ट करते हुए और सैमसंग ग्राहकों के बीच संभावित निराशा को दूर करने के लिए अपने आने वाले मैजिक V3 के हिंज (किनारे) पर 166 शब्दों का माफीनामा एनग्रेव (लिखवाया) करवाया है.
Photo Credit: Alvin/X
कंपनी ने सैमसंग और उसके गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 पर इस अनोखे तरीके से हमला करने के लिए यूके के माइक्रो-आर्टिस्ट ग्राहम शॉर्ट की मदद ली है. ग्राहम शॉर्ट ने मैजिक V3 हिंज पर एक छोटा सा माफीनामा अंकित कर दिया है. बता दें कि एनग्रेविंग को पूरा होने में 90 घंटे लगे और जगह की कमी के कारण इसे केवल माइक्रोस्कोप के नीचे ही पढ़ा जा सकता है.
Alvin नाम के एक अकाउंट होल्डर ने X पर फोन पर छपे हुए माफीनामा के टेक्स्ट को पोस्ट किया है. साथ ही फोन की तस्वीर भी शेयर की है जहां पर टेक्स्ट को एनग्रेव कराया गया है.
बता दें कि ऑनर के आने वाले फोन को ऑफिशियल तौर पर मैजिक V3 और इसकी AI टेक्नोलॉजी को 5 सितंबर, 2024 को दोपहर 2:00 बजे (CEST) बर्लिन में लॉन्च किया जाएगा. जो ग्राहक इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं वह इवेंट को ऑनर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.
Tags: Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 14:21 IST